Homeशिकारी देवी और कमरुनाग ट्रैकिंग
शिकारी देवी और कमरुनाग ट्रैकिंग
शिकारी देवी और कमरुनाग ट्रैकिंग

शिकारी देवी और कमरुनाग ट्रैकिंग

 
₹2,500
Product Description

शिकारी देवी और कमरुनाग ट्रैकिंग ट्रिप

हिमालय एक बहुत ही विशाल पर्वत श्रृंखला है। हिमालय में घुमने का अपना अलग ही मजा है और इसी कारण बहुत पुराने समय से हिमालय में ट्रैकिंग घुमक्कड़ लोगो के बीच काफी प्रचलन में रहा है। शिमला, मनाली के अलावा भी हिमालय बहुत बड़ा है और धीरे धीरे कुछ स्पेशल जगह जनता के बीच ट्रैकिंग के लिये आम हो गयी है। पर घुमक्कड़ लोग हमेशा अलग अलग सी नयी जगहों पर जाते रहे है। हर किसी के लिये ऐसी नयी जगह का प्लान बनाना, वहां जाके आना इतना आसान नहीं होता। TOUREPEDIA टीम ने सोचा कि क्यूँ ना ऐसी जगहों कि ट्रैकिंग करवाई जाये जहाँ बहुत ही कम लोग जाते हो और घुमक्कड़ लोगो के साथ में जनता नयी जगहों की रोमांचक ट्रिप कर सकती हो। इसी कड़ी में अप्रैल में पहली ट्रिप का आयोजन किया जा रहा है।

14 अप्रैल 2016 को हमारी पहली ट्रैकिंग ट्रिप दिल्ली से शिकारी देवी और कमरुनाग के लिये रवाना होगी। ये जगह हिमाचल प्रदेश में मंडी से 100 किलोमीटर दूर स्तिथ है। ये तीन दिन का मध्यम कठिनाई का ट्रेक है। इस ट्रैकिंग पे हमारे साथ हमारे मेहमान एक जाने माने घुमक्कड़ नीरज जाट है जो कि आपके साथ चलेंगे। नीरज जाट अब तक अधिकांश भारत में घूम चुके है और उत्तर भारत में घुमने के विशेषज्ञ है। आप नीरज जाट के यात्रा वृतांत इस ब्लॉग http://neerajjaatji.blogspot.in/ पे पढ़ सकते है। जो भी लोग इस ट्रैकिंग पे जाना चाहते है नीरज जाट के साथ घूमना चाहते है, ट्रैकिंग का कार्यक्रम देख ले और एडवांस पे कर के अपनी जगह पक्की कर ले। अगर आप किसी नयी जगह पे घूमना चाहते हैं तो हम से जुड़ सकते है।

ट्रैकिंग दिनांक: 14 - 17 अप्रैल 2016

ग्रुप की अधिकतम सीमा: 12 से 15 सदस्य (पहले एडवांस पैसे देके अपनी जगह कन्फर्म करें)

कार्यक्रम :

पहला दिन- 14 अप्रैल - गुरुवार (दिल्ली से मंडी, 450 किमी बस से) दूसरा दिन- 15 अप्रैल - शुक्रवार (मंडी से जंजेहली, 100 किमी बस से) (जंजेहली से शिकारी देवी, 12 किमी जीप से, 2 किमी ट्रैकिंग) तीसरा दिन- 16 अप्रैल - शनिवार (शिकारी देवी से कमरुनाग, 10 किमी ट्रैकिंग, 5 घन्टे) चौथा दिन- 17 अप्रैल - रविवार (कमरुनाग से रोहांडा, 6 किमी ट्रैकिंग, 3 घन्टे) (रोहांडा से सुंदरनगर होते हुए दिल्ली, 450 किमी बस से)

ट्रैकिंग का खर्चा: दिल्ली से दिल्ली का कुल खर्चा 6500 रूपये है जिसमे बस से आना जाना, तीन दिनों (15, 16, 17 अप्रैल) का पूरा खाना पीना (शाकाहारी), रहना, सामान ढोने के लिये पोर्टर, ट्रैकिंग का सामान (टेन्ट, स्लीपिंग बैग, मेट्रेस और वाकिंग स्टिक) शामिल है।

ट्रैकिंग की पात्रता: इस ट्रैकिंग के लिये आपको शारीरिक फिट होना जरूरी है। अगर आपको लगता है कि आप को चढ़ाई में कोई दिक्कत नहीं होगी तो आप बेशक इस ट्रैकिंग पे चल सकते हैं।

इच्छुक लोग: जो लोग चलना चाहते है उनको एडवांस पैसे देना जरूरी है तो जल्दी ही एडवांस पैसे जमा करवा दे क्यूँ कि ग्रुप साइज़ सिमित है। अगर किसी को कुछ और जानकारी चाहिये या पैसे जमा करवाने के बाद आप ई-मेल anands2675@gmail.com या मोबाइल और व्हाटसएप नंबर 9005505374 या फेसबुक https://www.facebook.com/100003958201445 पर सम्पर्क कर सकते है।

पैसे जमा कराना: आप अपनी सुविधानुसार ऑनलाइन पेमेन्ट कर सकते है, ऑनलाइन ट्रान्सफर कर सकते है या अकाउंट में भी जमा करवा सकते है।

  1. अगर आप ए टी एम कार्ड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या ऑनलाइन बैंकिंग से पैसे जमा करवाना चाहते है तो आप ऑनलाइन पेमेन्ट आप इस लिंक http://imojo.in/shikaridevikamrunagtrek पे क्लिक कर के कर सकते है।

  2. अगर आप बैंक में जाके जमा करवना चाहते है तो SBI या HDFC में जमा करवा सकते है।

Bank - HDFC Bank Name- STARZONE TOUREPEDIA VENTURES PVT LTD Account No. - 50200015891310 Branch- Kanpur GT Road IFSC code - HDFC0001093

या

Bank - State Bank of India (SBI) Name - Anand Singh Shekhawat Account No.- 20138499140 Branch - SBI, IIT Kanpur IFSC code - SBIN0001161

रद्दीकरण: अगर आप 10 अप्रैल से पहले यात्रा रद्द करते है तो 1000 रूपये काट के शेष एडवांस राशी आपको वापिस कर दी जायेगी। 10 अप्रैल के बाद एडवांस पैसो की वापिस नहीं होगी।

Share

Secure Payments

Shipping in India

Great Value & Quality
Create your own online store for free.
Sign Up Now